Salman Khan फैंस में उत्साह की लहर, फिल्म ‘सिकंदर’ ने रिलीज से पहले की बंपर कमाई

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस काफी उत्सुक नजर आ रहें हैं। फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2025, 1:07 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। इस फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से चल रही है, और अब यह सामने आया है कि 'सिकंदर' ने रिलीज से पहले ही शानदार वित्तीय सफलता हासिल की है। खासकर, नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू के माध्यम से निर्माता साजिद नाडियाडवाला के लिए यह एक बड़ी कामयाबी रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने अपने बजट का लगभग 80 प्रतिशत वसूल कर लिया है। 

रिलीज से पहले की बंपर कमाई 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'सिकंदर' के नॉन-थिएट्रिकल रेवेन्यू ने निर्माताओं को एक बड़ा सहारा दिया है। फिल्म के प्रॉडक्शन कॉस्ट और प्रमोशन एंड ऐडवर्टाइजिंग को मिलाकर बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है। ऐसे में, फिल्म ने 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिसमें विभिन्न राइट्स की बिक्री शामिल है। 

राइट्स की बिक्री से हुई कमाई  

फिल्म 'सिकंदर' के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स की बिक्री ने इसे एक वित्तीय सफलता में बदल दिया है। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स को 85 करोड़ रुपये की आधार कीमत पर खरीदा है। इसके अलावा, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स जी नेटवर्क को 50 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं, और जी म्यूजिक ने इसके म्यूजिक राइट्स 30 करोड़ रुपये में हासिल किए हैं। इस तरीके से फिल्म ने रिलीज से पहले ही 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

बॉक्स ऑफिस पर की जा रही कमाई की उम्मीद  

फिल्म 'सिकंदर' का भव्य बजट और फैंस का उत्साह दर्शाता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा सकती है। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई करती है, तो फिल्म के ओटीटी राइट्स की कीमत बढ़कर 100 करोड़ रुपये हो जाएगी। यह सलमान खान की फैन फॉलोइंग और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए एक संभावित संभावना है, क्योंकि ईद के मौके पर रिलीज होने के कारण इसे अधिक दर्शकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। 

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 'सिकंदर' रिलीज के बाद कितनी सफलता हासिल करती है। फिल्म के प्री-रिलीज कमाई के आंकड़े और फैंस का समर्थन निश्चित रूप से इसे एक बड़ी हिट बनाने की दिशा में मजबूती प्रदान कर रहे हैं। 

Published : 
  • 7 March 2025, 1:07 PM IST