Site icon Hindi Dynamite News

Video: संचिता बनर्जी के गालों के डिम्पल से घायल हुए पवन सिंह, गदर मचा रहा दोनों का ये रोमांटिक वीडियो

इन दिनों भले ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बीच विवाद चल रहा हो, लेकिन इसके बाद भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है। आज भी उनके गानों का जलवा बरकरार है। इन दिनों पवन सिंह का एक गाना वायरल हो रहा है, जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। आप भी देखें ये जबरदस्त गाना..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Video: संचिता बनर्जी के गालों के डिम्पल से घायल हुए पवन सिंह, गदर मचा रहा दोनों का ये रोमांटिक वीडियो

नई दिल्ली: पवन सिंह (Pawan Singh) का नया गाना इन दिनों YouTube पर गदर मचा रहा है। ये गाना लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि इसे अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसमें पवन सिंह का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी खूबसूरती से किया गया है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

पवन सिंह की नई फिल्म 'क्रेक फाइटर' का गाना  ‘तोहरा गालिया के डिम्पल’ (Tohra Galiya Ke Dimpal)है। ये गाना 21 अगस्त को अपलोड किया गया है। इस गाने को अल्का सिंह पहाड़िया ने गाया है। इस सॉन्ग को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ

इस फिल्म में पवन सिंह, संचिता बनर्जी और निधी झा जैसे स्टार मौजूद हैं। इस गानें में पवन सिंह  संचिता बनर्जी की तारीफ करते हुए गाना गा रहे हैं। वो बता रहे हैं कि मेकअप करने के बाद संचिता बनर्जी सभी लड़कियों में से सबसे अच्छी लग रही हैं। उनके गालों का ये डिम्पल जानलेवा है। आप भी देखें ये जबरदस्त गाना।

Exit mobile version