प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की अबसे थोड़ी देर पहले प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। यह हत्या ऑन कैमरे पर उस समय हुई, जब अतीक मीडिया वालों से बात कर रहा था।
सनसनीखेज हत्या की यह वारदात कैमरे में भी रिकार्ड हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में आप इस वारदात का लाइव वीडियो देख सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक करीब 10 राउंड फायरिंग हुई है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर शनिवार रात को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि तीन युवकों ने गोली मारी है। तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के सामने हुई ताबड़तोड़ फायरिंग होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस वारदात के बाद चारों ओर सनसनी मच गयी है।