Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी, सरकार ने की ये अपील

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी, सरकार ने की ये अपील

हरिद्वार: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले का प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ चुका है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन ने जनता से मौसम पूर्वानुमान का गंभीरता से पालन करने और आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया है।

आपात स्थिति में संपर्क के लिए प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1077 और लैंडलाइन नंबर 01364-233727 जारी किए हैं। साथ ही, किसी भी आपात सूचना या घटना की जानकारी तत्काल जीपीएस लोकेशन के साथ फोटोग्राफ्स व्हाट्सएप्प नंबर 8958757335 पर साझा करने की अपील की गई है।

प्रशासन ने जनता से अपील

Exit mobile version