Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर में मतदाताओं को लिए होंगी ये खास सुविधाएं, पढ़िए पूरा अपडेट

बलरामपुर में चुनावों को लेकर मतदाताओं को लिए खास सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर में मतदाताओं को लिए होंगी ये खास सुविधाएं, पढ़िए पूरा अपडेट

बलरामपुर: जनपद में चुनाव के त्योहार में एक एक वोट का अहम महत्व है, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान बूथ पर मतदाताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी चाहे मतदान बूथ कितनी भी दुर्गम इलाके में क्यों न हो। यह बाते जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने कही। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शनिवार को जिले के दुर्गम इलाकों में स्थित मतदान बूथ जहां नदी पार कर घने जंगलों से होकर जाना पड़ता है ऐसे मतदान केंद्र का निरीक्षण करने  जिला अधिकारी अरविंद सिंह पहुंचे। उन्होंने वहां निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया । 

डीएम अरविंद सिंह तहसील उतरौला में के मतदान बूथ भारवालिया नाव से नदी पार कर पहुंचे। जहा उन्होंने मतदान के दौरान मिलने वाली मूल भूत सुविधाओ का निरीक्षण किया। 

इसी क्रम में डीएम ने विकासखंड पचपेड़वा में घने जंगलों से होकर शैडो एरिया के मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय चंदनपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर कोडर, प्राथमिक विद्यालय सेमरहवा , प्राथमिक विद्यालय भूसहर पूरई का निरीक्षण किया। 
यहां मतदान बूथ मोबाइल नेटवर्क की पहुंच से बाहर है , जिसके लिए इन मतदान बूथों पर अस्थाई मोबाइल टावर की व्यवस्था का निर्देश दिया । 

जिला अधिकारी ने मतदान के दिन मतदान बूथ पर शौचालयों की छह बार साफ सफाई कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने मतदान कार्मिकों को बूथ पर स्वच्छ एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा की कितने भी दुर्गम व कठिन स्थान पर मतदान बूथ क्यों ना हो, मतदाताओं को मतदान बूथ पर अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पूरी कवायद के पीछे यह सोच है कि एक भी वोटर अपने मताधिकार से वंचित ना होने पाए । 
इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार , एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकार उतरौला, तुलसीपुर, संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version