Site icon Hindi Dynamite News

‘Voter ID पत्र डुप्लिकेट संख्या का मतलब फर्जी मतदाता नहीं’: चुनाव आयोग

मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने की खबरों के बीच, चुनाव आयोग ने बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘Voter ID पत्र डुप्लिकेट संख्या का मतलब फर्जी मतदाता नहीं’: चुनाव आयोग

नई दिल्ली: दो अलग-अलग राज्यों में मतदाताओं को एक जैसे मतदाता पहचान पत्र संख्या जारी किए जाने की खबरों के बीच, चुनाव आयोग ने रविवार को कहा कि डुप्लिकेट संख्या का मतलब यह नहीं है कि वे फर्जी मतदाता हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि कुछ मतदाताओं के मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) नंबर "समान हो सकते हैं", लेकिन जनसांख्यिकीय विवरण, विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र सहित अन्य विवरण अलग-अलग हो सकते हैं।

चुनाव आयोग ने कहा, "ईपीआईसी नंबर चाहे जो भी हो, कोई भी मतदाता अपने राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में अपने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर ही वोट डाल सकता है, जहां उसका मतदाता सूची में नाम दर्ज है, इसके अलावा और कहीं नहीं।"
 

Exit mobile version