Virat Kohli: विराट कोहली ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, बने ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

भारतीय टीम ने चौथे और निर्णायक टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच से पहले विराट कोहली ने एक नया मुकाम हासिल किया है। ऐसा करने वाले विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2021, 2:46 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय टीम ने चौथे और निर्णायक टेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना सबसे छोटा मैच खेलने और जीतने के बाद अब विराट एंड कंपनी का मनोबल काफी बढ़ गया है। 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच से पहले विराट कोहली ने एक नया मुकाम हासिल किया है। कोहली के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन (10 करोड़) हो गई है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर और चौथे प्लेयर हैं। अभी तक कोई भी क्रिकेटर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया है।

इस क्लब में पहले से ही कई खिलाड़ी और सेलेब्रिटीज मौजूद हैं। इस क्लब में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, अर्जेंटीना के फुटबॉल कप्तान और एफसी बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी, ब्राजील के नेमार पहले शामिल हैं। 1 मार्च को कोहली ने ये उपलब्धि हासिल की है। कोहली की इस उपलब्धि पर आईसीसी सहित उनकी आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बधाई देते हुए ट्वीट किया है। 

Published : 
  • 2 March 2021, 2:46 PM IST