VIDEO: महराजगंज के गांव में तेंदुआ आने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो

महराजगंज के रामनगर गांव में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। तेंदुआ को देख कर ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2022, 4:23 PM IST

महराजगंज: जिले के लक्ष्मीनगर ब्लॉक के रामनगर गांव में तेंदुआ दिखने से आस-पास के लोग काफी डरे हुए हैं। गुरुवार की सुबह भी जंगल के पास तेंदुआ दिखने से दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों को हर वक्त यह डर बना रहता है कि कहीं तेंदुआ गांव की तरफ न आ जाए।

तेंदुआ दिखने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है लेकिन इसके बावजूद भी वह सब डरे हुए हैं। गांव वालों का कहना है कि वन विभाग को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत के दौरान एक ग्रामीण ने बताया कि हमारा गांव जंगल के बहुत पास में है और हर समय जंगली जानवर के हमले का खतरा बना रहता है। आज तेंदुआ गांव में घुस आया और कई बकरियों को उठा कर ले गया।

आज से पहले भी कई बार तेंदुआ गांव के समीप तक आ चुका है। यही वजह है कि हमें अपनी जान का खतरा हमेशा बना रहता है। वन विभाग को इस बारे में कोई बड़ा एक्शन लेना चाहिए।

Published : 
  • 25 August 2022, 4:23 PM IST