Site icon Hindi Dynamite News

बांग्लादेश में भड़की हिंसा, ट्रैन में लगायी आग, चार की मौत, पढ़िए पूरी खबर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी के बाद कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा से लगे तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बांग्लादेश में भड़की हिंसा, ट्रैन में लगायी आग, चार की मौत, पढ़िए पूरी खबर

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी के बाद कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा से लगे तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई है जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है।

यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से परिचालित होने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी गई। घटना के वक्त ट्रेन अपने गंतव्य स्थल ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के करीब थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता शाहजहाँ शिकदर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा,'अभी तक हमने चार शव बरामद किए हैं। तलाश अभी भी जारी है।'

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे जिसमें से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे। ट्रेन के गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही ट्रेन में आग लगा दी गई।

Exit mobile version