महराजगंजः जब से नगर को चीरते हुए नेशनल हाइवे का निर्माण चालू हुआ तब से नगर के लोग एन एच और ठेकेदार के कहर से समूचे नगर के लोगों पर मानो कहर बरपाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अनियंत्रित ट्रक पुलिस सहायता केंद्र में घुसा, कई घायल
ताजा मामला है गांव चौपरिया का। जहां नेशनल हाइवे के ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा रोड निर्माण के दौरान गांव में आने जाने का कट नहीं दिया जा रहा है। लोगों में जबरदस्त इसका विरोध है।
लोगों का कहना है कि यदि गांव में जाने के लिए कट(रास्ता) नहीं दिया जाएगा तो इसका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि गांव में जाना है तो उसके लिए एक किलोमीटर आगे जा के टर्न होना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जिम्मेदार अफसर इस मामले का जल्द ही निपटारा नहीं करेंगे तो चौपरिया गांव के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।