Sonbhadra: सोनभद्र के लोग ग्राम प्रधान और अधिकारियों से परेशान क्यों? जानिये ये बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्रामीण ग्राम प्रधान और अधिकारियों से काम न करने से परेशान हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 7:23 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ग्राम पंचायत मिश्री के टोला डोमा में नाली के पानी से स्थानीय लोग परेशान हैं। यहां की नाली का पानी जगह-जगह जलजमाव का कारण बन रहा है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर ग्राम प्रधान और अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अभी तक किसी ने भी इस समस्या को हल करने की कोशिश नहीं की है। 

अधिकारियों ने नहीं दिया समस्या पर ध्यान

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाली के पानी को कुछ व्यक्तियों द्वारा मिट्टी डालकर रोकने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो गई है। इसके परिणामस्वरूप नाली का पानी गांव में इधर-उधर फैलकर जलजमाव का कारण बन गया है, जिससे खासतौर पर छोटे बच्चों और बड़ों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों को बार-बार प्रदर्शन करने की मजबूरी हो रही है। 

समस्या का कोई हल नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर उच्च अधिकारियों तक को इस समस्या के बारे में सूचित किया है, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई हल नहीं निकाला गया है।

ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उन्हें योगी सरकार से उम्मीद थी कि इस समस्या का समाधान होगा, लेकिन अब तक नाली के काम की कोई प्रगति नहीं हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मुद्दे पर शीघ्र समाधान की मांग की है। 

Published : 
  • 21 March 2025, 7:23 PM IST