Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: चकमार्ग कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यूपी के गोरखपुर में चकमार्ग कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: चकमार्ग कब्जे के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर: जनपद के खजनी तहसील क्षेत्र इंद्रापार बुजुर्ग स्थित चकमार्ग बेलवाडाड़ी गांव से मठ बिक्रम के मुख्य मार्ग जोड़ने वाले चकमार्ग को कब्जा किये जाने के विरोध में ग्रामीणों ने आज जमकर प्रदर्शन किया। दर्जनों ग्रामीणों ने खजनी तहसील पहुंचकर एडीएम से मार्ग दिलाने की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ग्रामीणों का आरोप है कि छेदी यादव, दिलीप यादव और श्रीराम यादव पुत्र गढ़ रामअचल यादव ने मौज मठ बिक्रम में चकमार्ग पर कब्जा कर बाउंड्री लगा दी है। इससे इंद्रापा से बेलवा डाड़ी गांव का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दर्जनों परिवारों का आवागमन बाधित हो रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में कई बार लिखित शिकायत की थी, लेकिन तहसील प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज ग्रामीणों ने अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से अवैध कब्जा हटाने की मांग की। उक्त प्रदर्शन में गांव के कुलदीप गिरी ,अभिषेक  सीता राम यादव, हरिराम यादव, रामचन्द्र रामचेत हरीकृपाल सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।
    

 

Exit mobile version