Site icon Hindi Dynamite News

लाइन शिफ्टिंग के लिए पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की झड़प, जमकर हंगामा

महराजगंज जनपद में लाइन शिफ्टिंग के लिए पहुंचे एसडीओ को ग्रामीणों से नोंक झोंक के साथ भारी विरोध का सामना करना पड़ा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लाइन शिफ्टिंग के लिए पहुंचे एसडीओ से ग्रामीणों की झड़प, जमकर हंगामा

ठूठीबारी (महराजगंज): शांतिनगर मुहल्ले के आबादी क्षेत्र में नई लाइन शिफ्टिंग के लिए पहुंचे एसडीओ और विद्युत विभाग की टीम का ग्रामीणों से नोंक-झोंक हो गया। टीम को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

मौके पर पोल गाड़ने के लिए मंगाई गई क्रेन ने जैसे ही एक पोल लगाया गया ग्रामीणों ने नारे बाजी और विरोध शुरू कार दिया। जिसके बाद काम को रोक दिया गया।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने में काफी मशक्कत की। पांच दिन बाद के विकल्प पर काम करने की बात पर मामला शांत हुआ। इस दौरान मौके पर लगी भीड़ से सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था। जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि करीब 30-35 वर्षों से संचालित 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार को हटाया जा रहा है। जबकि इस रास्ते से प्रति दिन सैकड़ों माल वाहक वाहन सहित हजारों लोगों का आवागमन होता है।

ग्रामीणों ने मांग किया है कि हाइटेंशन तार को पहले की तरह रखा जाए। किसी भी सूरत में नई लाइन नहीं लगने दिया जाएगा। ग्रामीणों का सुझाव है कि अंडर ग्राउंड तार से बिजली ले जाया सकता है।

इस दौरान एसडीओ आशीष विष्ट ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बताया कि ग्रामीणों का विरोध है। उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version