Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur Viral Video: जांच के दौरान कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल

फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा स्थित चक बरारी गांव में कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur Viral Video: जांच के दौरान कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थकों में मारपीट, वीडियो वायरल

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा स्थित चक बरारी गांव में कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला उस वक्त का है जब कोटेदार की शिकायत की जांच के लिए अधिकारी गांव पहुंचे थे।

ग्राम प्रधान ने डीएम से की थी शिकायत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ग्राम प्रधान गुलाब लोधी ने कोटेदार पर राशन वितरण में कटौती का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। इसी शिकायत की जांच के लिए टीम गांव पहुंची।

इस दौरान ग्राम प्रधान ने जांच टीम के सामने रखे राशन कार्ड और अन्य कागजात जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति मेज पर रखे राशन कार्डों का ढेर उठाकर भाग रहा है, जिसके बाद मौके पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट के दौरान कोटेदार और ग्राम प्रधान के समर्थक आमने-सामने आ गए। वीडियो में पुलिसकर्मी भी मौके पर बीच-बचाव करते नजर आ रहे हैं।

ग्राम प्रधान ने कोटेदार पर लगाए आरोप

ग्राम प्रधान गुलाब लोधी ने कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन वितरण में कटौती की जा रही थी, जिसकी शिकायत की गई थी। वहीं, कोटेदार के पुत्र मनोज का कहना है कि ग्राम प्रधान अपने समर्थक को कोटा दिलाने के लिए झूठी शिकायतें करते रहते हैं।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version