Site icon Hindi Dynamite News

Vikrant Massey का बड़ा फैसला, इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का किया ऐलान

12वीं फेल एक्टर विक्रांत मेसी ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया है, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का ऐलान किया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Vikrant Massey का बड़ा फैसला, इंडस्ट्री से ब्रेक लेने का किया ऐलान

मुंबई: 12वीं फेल जैसी हिट फिल्म देने वाले एक्टर विक्रांत मेसी ने हाल ही में फिल्मों से दूर जाने का फैसला कर लिया है। उनके इस फैसले ने फैंस को हैरान और निराश कर दिया है। 

विक्रांत मेसी ने शेयर किया पोस्ट 

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक नोट में उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ साल और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे। मेरी 2 अंतिम फिल्में बाकी हैं। आप सबका धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणि रहूंगा।" 

'द साबरमती रिपोर्ट' पर मिला-जुला रिएक्शन

गौरतलब है कि विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी। लोगों से इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 35 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

2025 में रिलीज होगी उनकी 2 फिल्में

बता दें कि विक्रांत फिलहाल दो फिल्मों – 'यार जिगरी' और 'आंखों की गुस्ताखियां' पर काम कर रहे हैं। उन्होंने 12वीं फेल के अलावा फिल्म 'लूटेरा', 'दिल धड़कने दो' और 'छपाक' जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया। 

Exit mobile version