Site icon Hindi Dynamite News

वियतजेट की उड़ान हुई बाधित, मुंबई हवाई अड्डे पर फंसे 300 याच्री, जानिये क्या है वजह

वियतजेट की एक उड़ान बाधित होने के कारण विमान के कम से कम 300 यात्री यहां फंसे हुए हैं। यह विमान वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी जा रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वियतजेट की उड़ान हुई बाधित, मुंबई हवाई अड्डे पर फंसे 300 याच्री, जानिये क्या है वजह

मुंबई: वियतजेट की एक उड़ान बाधित होने के कारण विमान के कम से कम 300 यात्री यहां फंसे हुए हैं। यह विमान वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक यात्री के मुताबिक विमान में खराबी के कारण उन्हें करीब 10 घंटे तक शहर के हवाई अड्डे पर इंतजार करना पड़ा।

नाम न छापने की शर्त पर एक यात्री ने आरोप लगाया कि एयरलाइन ने लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद यात्रियों के लिए होटल में ठहरने या खाने की व्यवस्था नहीं की।

डीजीसीए के नियमों के तहत अगर किसी उड़ान में निर्धारित समय से अधिक देरी होती है, तो संबंधित एयरलाइन को यात्रियों के रहने और भोजना का इंतजाम करना होगा।

इस संबंध में वियतजेट को भेजे गए प्रश्नों के जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिले थे।

Exit mobile version