Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी में बिजली चेकिंग करने गये SDO के साथ मारपीट, जानिये क्यों थाने पहुंचे लोग

वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के ओंकालेश्वर इलाके में सोमवार दोपहर बिजली विभाग के एसडीओ के साथ एक युवक ने मारपीट की। युवक के समर्थन में इलाके के लोग भी आदमपुर थाने पहुंच गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी में बिजली चेकिंग करने गये SDO के साथ मारपीट, जानिये क्यों थाने पहुंचे लोग

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के ओंकालेश्वर इलाके में बिजली विभाग के एसडीओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार दोपहर बिजली विभाग के एसडीओ के साथ एक युवक ने मारपीट की। 

आरोप है कि युवक ने इस दौरान बिजली विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख इलाके के लोग भी एकत्रित हो गए। यही नहीं, पुलिस जब युवक को थाने लेकर गई तो लोगों की भीड़ युवक के समर्थन में वहां भी पहुंच गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को जब साथी कर्मचारियों और एसडीओ के साथ मारपीट की जानकारी हुई तो कई में बिजली कर्मी भी आदमपुर थाने पहुंचे गए। दोपहर 3.45 बजे तक दोनों पक्षों से आए लोगों की भीड़ आदमपुर थाने पर लगी रही। 

आरोपी ने खुद को वकील बताया 

मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला अपने साथी कर्मचारियों संग आदमपुर क्षेत्र के ओंकारेश्वर इलाके में बिजली चेकिंग करने के साथ-साथ बकाएदारों का कनेक्शन काट रहे थे। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ओंकालेश्वर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता आमीर उर्फ नीलू के घर पहुंची। बिजली का बिल बकाया होने पर एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला ने अधिवक्ता को बिजली कनेक्शन काटने की बात कही। जिस पर अधिवक्ता नीलू और एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला के बीच बहस शुरू हो गई। 

आरोप है कि इस दौरान एसडीओ समेत अन्य बिजली कर्मचारियों के साथ अधिवक्ता के घर के लोगों ने मारपीट की। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। 

वहीं, ओंकालेश्वर निवासी अधिवक्ता आमीर उर्फ नीलू ने बताया कि बिजली विभाग के लोग बिना मतलब उनके घर का बिजली कनेक्शन काट रहे थे। जब उन्होंने एसडीओ से कनेक्शन काटने के बाबत पेपर दिखाने की बात कही तो बिजलीकर्मी मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे। 

अधिवक्ता का कहना है कि यह पूरी घटना उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version