Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिये गये गैस चूल्हे

सूबे के विधि न्याय एवं खेल मंत्री नीलकंठ तिवारी ने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस चूल्हे का वितरण का किया गया। इस कार्यक्रम में 22 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिये गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी: उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिये गये गैस चूल्हे

वाराणसी: उज्ज्वला योजना के तहत सूबे के विधि न्याय एवं खेल मंत्री नीलकंठ तिवारी ने गाय घाट वार्ड नंबर-44 में 22 महिलाओं को गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नंबर-44 के पार्षद  कुँवर कांत सिंह द्वारा किया गया। गैस कनेक्शन पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे। 

 

 

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में महिलाओं ने कहा कि अब उनको स्टोप पर खाना बनाने से और स्टोप से निकलने वाले धुंए से आजादी मिल जाएगी। गैस का कनेक्शन मिलने के बाद अब हम शुद्ध वतावरण में खाना बना सकेंगे और धुएं से मुक्ति मिल जाएगी।

 

 

मंत्री नीलकंठ ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा देश की गरीब महिलाओ को धुंए से मुक्ति दिलाने के संकल्प के तहत आज यह कैम्प लगाया गया, जिसमें गरीब  महिलाओं को यह कनेक्शन दिया जा रहा है। देश मे करीब 5 करोड़ लोगों को इसका फायदा होगा।

 

 

इस अवसर वार्ड 44 के पार्षद कुँवर कांत सिंह ने कहा है कि 40 में से 22 लोगों को इस स्कीम का आज लाभ दिया गया है, बाकी लोग पहले ही अपना चूल्हा ले जा चुके है। अगस्त में हम करीब 100 महिलाओं को और इस योजना का लाभ देंगे इसके बाद  हर महीने यह अभियान चलता रहेगा। 
 

Exit mobile version