Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड: बादल फटने के बाद भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

उत्तराखंड में प्रकृति फिर एक बार कुपित हो गयी। बूढा केदार क्षेत्र में बादल फटने और भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी। क्षेत्र में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड: बादल फटने के बाद भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत

देहरादून: टिहरी गढ़वाल के बूढा केदार क्षेत्र में मंगलवार देर रात बादल फटने और भू-स्खलन से एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गयी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण वहां काफी जान-माल के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देवभूमि में आफत बनकर बरस रही बारिश, मलबे में दबे कई घर

रेस्क्यू आपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले तीन दिन बरपेगा बारिश का कहर 

जानकारी के मुताबिक बूढ़ा केदार क्षेत्र में बाल गंगा नदी के उद्गम स्थल के करीब बीती रात बादल फटने और उसके बाद भूस्खलन के कारण कोट गांव एक ही परिवार के आठ लोग मलबे में दब गये, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। सभी लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
 

Exit mobile version