Site icon Hindi Dynamite News

PM Shri Government Girls Inter College: चंदन तिलक पर हुआ विवाद, शिक्षिका ने मांगी माफी

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को एक विवाद ने जन्म लिया जब एक महिला शिक्षिका ने छात्राओं को जनेऊ बांधने और चंदन का तिलक लगाने से मना कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Shri Government Girls Inter College: चंदन तिलक पर हुआ विवाद, शिक्षिका ने मांगी माफी

कोटाबाग: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को एक विवाद ने जन्म लिया जब एक महिला शिक्षिका ने छात्राओं को जनेऊ बांधने और चंदन का तिलक लगाने से मना कर दिया। इस पर छात्राओं और उनके अभिभावकों में नाराजगी का माहौल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कुछ दिन से यह महिला शिक्षिका छात्राओं को धार्मिक परंपराओं को निभाने से रोक रही थी, जिसके कारण छात्रों और अभिभावकों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था।

क्या है पूरा मामला

मामला उस समय और गर्म हो गया जब बुधवार को स्थानीय लोग, अभिभावक और जनप्रतिनिधि विरोध जताने स्कूल पहुंचे। उनका कहना था कि स्कूल प्रशासन को छात्राओं की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। जैसे ही यह विरोध तेज हुआ, स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया। इसके बाद, स्कूल प्रशासन और शिक्षिका के बीच स्थिति को संभालने के प्रयास किए गए। इस बीच, शिक्षिका ने अपनी गलती स्वीकार की और उन्होंने माफी मांगी।

 

Exit mobile version