Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand:हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

उत्तराखंड में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। परेड ग्राउंड में हुए मुख्य समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand:हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह, राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। परेड ग्राउंड में हुए मुख्य समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

समारोह में प्रदेश के कलाकारों ने सांस्कृतिक लोक नृत्यों जैसे छोलिया, गढ़वाली, छपेली, भांगड़ा, हारूल का मनोहारी प्रदर्शन किया और विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां भी निकाली गयीं। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग एवं निदेशक सतर्कता वी मुरूगेशन को राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदान किया गया।

इससे पहले, राज्यपाल ने राजभवन में तिरंगा फहराया और देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आजादी के महानायकों व संविधान निर्माताओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि देश के विकास के साथ युवा उत्तराखंड भी प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने गत 24 वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं किन्तु सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने के लिए अभी हमें लंबा सफर तय करना है।’’ उन्होंने इसके लिए सभी के योगदान की आवश्यकता बतायी।

धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और वहां मौजूद सभी लोगों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी। इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सबको मिलकर योगदान देना होगा।’’

उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है और जनभागीदारी एवं जन सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा। धामी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मुख्यालय में भी तिरंगा फहराया।

Exit mobile version