Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड में मेट्रो रेल परियोजना के प्लान को मंजूरी, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में UMTA का गठन

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित यूएमटीए की बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के सीएमपी को मंजूरी दी गई है। पढिये, पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड में मेट्रो रेल परियोजना के प्लान को मंजूरी, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में UMTA का गठन

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में यूनिफाईड मैट्रो पॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (यूएमटीए) की बैठक में उत्तराखण्ड मैट्रो रेल परियोजना के क्रॉम्प्रहैंसिव मॉबिलिटी प्लान (सीएमपी) को मंजूरी दी गई है। देहरादून शहर के लिये दिल्ली मैट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सहयोग से रोप-वे प्रणाली की डीपीआर तैयार की जा रही है। हरिद्वार-ऋषिकेश एवं नेपाली फार्म-विधानसभा कोरिडोर में मैट्रो लाईट के निर्माण के साथ ही हरिद्वार शहर में पीआरटी के निर्माण के लिये भी अनुमोदन प्राप्त किया गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को यूएमटीए का गठन किया गया है। इसमें आवास मंत्री, उत्तराखण्ड उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव, सदस्य सचिव, सचिव आवास, वित्त, परिवहन, नियोजन, राजस्व एवं शहरी विकास सदस्य हैं।

बैठक में एमडी उत्तराखण्ड मैट्रो रेल जितेन्द्र त्यागी ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश मैट्रोलाईट सिस्टम पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार से ऋषिकेश, देहरादून से नेपाली फार्म तक मैट्रो लाईट के लिए रूट प्लान स्टडी के बारे में जानकारी दी। देहरादून व हरिद्वार शहर के लिए भी बनाई गई योजना के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर शहरी आवास एवं विकास मंत्री मदन कौशिक भी उपस्थित रहे। 
 

Exit mobile version