Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand: पौड़ी में जंगली जानवर ने बच्चे को बनाया शिकार

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक जंगली जानवर द्वारा हमला किये जाने से एक बच्चे की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttarakhand: पौड़ी में जंगली जानवर ने बच्चे को बनाया शिकार

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक जंगली जानवर द्वारा हमला किये जाने से एक बच्चे की मौत हो गई।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि घटना खिर्सू खंड के निकट ग्वाड़ गांव में शनिवार शाम को हुई जब घर के आंगन के पास खेत में दोस्तों के साथ खेल रहे 11 वर्षीय अंकित पर किसी जंगली जानवर में हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, निचले इलाकों में बारिश ने बढ़ाई ठंड

उन्होंने बताया कि अंकित के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग जुटने लगे तो जानवर वहां से भाग गया। उसे निकटवर्ती श्रीकोट अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों ने जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है जिसके बाद वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में गांव में पहुंच गई है। पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची है।

यह भी पढ़ें: ऋतु बाहरी बनीं उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल गुरमीत ने दिलाई शपथ 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरुद्ध ने  बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि अंकित पर हमला तेंदुए ने किया या किसी और जंगली जानवर ने।

उन्होंने बताया कि लगभग एक माह से उस क्षेत्र में तेंदुआ नहीं देखा गया है ।

हालांकि, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विभाग लगातार गश्त जारी रखे हुए हैं । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है और आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

Exit mobile version