Uttar Pradesh: युवक को हुआ किन्नर से प्यार, सेक्स चेंज और शादी के बाद खौफनाक अंजाम

चकेरी इलाके में रहने वाले एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। प्यार में डूबे युवक और किन्नर ने एक-दूसरे से शादी करने की ठानी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 March 2024, 5:53 PM IST
google-preferred

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चकेरी इलाके में रहने वाले एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। प्यार में डूबे युवक और किन्नर ने एक-दूसरे से शादी करने की ठानी। किन्नर प्रेमिका ने शादी के लिये अपना सेक्स भी चेंज करवाया।

लेकिन दोनों के प्यार को जो अंत हुआ, उसे जानकर हर कोई हैरान है। 

चकेरी इलाके में रहने वाले वैभव की दोस्ती इंदौर निवासी किन्नर दीप से हुई थी। दोनों में प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला ​कर लिया। किन्नर दीप ने बॉयफ्रेंड वैभव की खुशी के लिए करीब 1 करोड़ रुपए खर्च कर सेक्स चेंज कराया और ब्रेस्ट सर्जरी भी कराई।

इन दोनों के रिश्तों में जल्द ही खटास आई और वैभव ने एक दिन शादी करने से मना कर दिया। दोनों का ब्रेकअप हो गया।

यह भी पढ़ें: बलिया: जमीन की पैमाइश को लेकर बड़ा बवाल, जानिए दबंगों की करतूत

किन्नर दीप ने शादी से मना करने पर वैभव से बदला लेने की ठानी। कानपुर पहुंचकर दीप और उसके दोस्त ऑनलाइन किराए पर एक स्कूटी ली और वैभव के घर जा पहुंचे। 

दीप और उसके दोस्त ने घर के नीचे खड़ी वैभव की गाड़ी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दीप की मंशा वेभव को जलाने की थी लेकिन वह बच गया। 

Published : 
  • 6 March 2024, 5:53 PM IST

Advertisement
Advertisement