Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh : अंबेडकर की फोटो के अपमान का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया में गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर वाले झंडे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh : अंबेडकर की फोटो के अपमान का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में गणतंत्र दिवस के दिन डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर वाले झंडे के अपमान का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार गांव में कुछ लड़के संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर की तस्वीर लगे झंडा को कथित तौर पर उखाड़कर पैर से दबाते हुए दिखाई दिये।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती युवती की मौत, परिजनों का हंगामा

पुलिस ने बताया कि आरोपी इस झंडे के स्थान पर तिरंगा झंडा लगाते हुए वीडियो में दिखाई दिये।

यह भी पढ़ें: बरेली में शादी टूटने से नाराज युवक ने मां-बेटे की गोली मारकर हत्या , जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि वीडियो के संबंध में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआ गांव के 'जय भीम भारती' की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version