नवाबों के शहर में मेट्रो की अलग अदा

नवाबों के शहर लखनऊ में आज शुरु हुई मेट्रो अन्य शहर की मेट्रो से कई मायनों में अलग है। लखनऊ मेट्रो की इन खासियतों को जानने के लिये पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट..

Updated : 5 September 2017, 4:53 PM IST
google-preferred

लखनऊ: लंबे समय के इंतजार के बाद लखनऊ वासियों को आज मेट्रो का तोहफा मिल गया। शहरवासियों में मेट्रो को लेकर काफी उत्साह भी है। कहावत भी है कि ‘देर आये, दुरुस्त आये’, लखनऊ मेट्रो देर से शुरू तो हुई लेकिन नवाबों के शहर की यह मेट्रो कई मायनों में अन्य शहरों की मेट्रो से अलग है।

यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ और सीएम योगी ने किया लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कि लखनऊ मेट्रो से जुड़ी रोचक और खास बातें..

सिस्टम: आटोमेटिक आपरेटिंग सिस्टम, मेट्रो की स्पीड कम-ज्यादा आटोमेटिक तरीके से होगी

कैमरा: लखनऊ मेट्रो की छत और टायर कैमरे लगाये गये है

स्पीड: मेट्रो की औसत स्पीड 32-35 किमी प्रति घंटा है, बाद में 80 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी मेट्रो

मेट्रो: एलएमआरसी के पास पहले चरण में 6 मेट्रो हैं, जिनमें से एक मेट्रो रिजर्व रहेगी।

समय: मेट्रो 8 स्टेशनों के बीच 7-7 मिनट के अंतराल में चलेगी। एक स्टेशन पर 30 सेकेंड के लिये मेट्रो रूकेगी

खर्च: लखनऊ मेट्रो के पहले चरण में 2600 करोड़ का खर्च आया

मेट्रे टाइमिंग: आम लोगों के लिये मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी

नियम: लखनऊ मेट्रो में सफर के लिये नियम निकाला गया है कि यात्री अपने साथ सिर्फ 15 किलो वजन का सामान ले जा सकता है।

किराया: मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है। 3 किमी की दूरी तय करने के लिये 15 रुपये का किराया लगेगा और ट्रांसपोर्ट से चारबाग तक का अधिकतम किराया 30 रुपये है।
 

Published : 
  • 5 September 2017, 4:53 PM IST

Related News

No related posts found.