Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सुलतानपुर में हिंदुओं के खिलाफ पोस्ट करने के मामले में दो लोग हिरासत में

सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में हिंदू समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सुलतानपुर में हिंदुओं के खिलाफ पोस्ट करने के मामले में दो लोग हिरासत में

सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में हिंदू समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में बृहस्पतिवार को दो लोगों को हिरासत में लिया गया। 

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई दक्षिणपंथी संगठन के एक स्थानीय पदाधिकारी की शिकायत पर की गई।

यह भी पढ़ें: मैनपुरी में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, जानिये पूरी वारदात

मामले में दर्ज शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को सोशल मीडिया मंच पर धमकी भरे नारे के साथ बाबरी मस्जिद की तस्वीर पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें: मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी

पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि पोस्ट का उद्देश्य हिंदुओं के प्रति नफरत भड़काना था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कुड़वार थाने के प्रभारी गौरी शंकर पाल ने बताया, “ हमने पोस्ट अपलोड करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version