Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: देवरिया में विशाल सिंह हत्याकांड का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

यूपी के देवरिया में गुरुवार को पुलिस ने विशाल सिंह हत्याकांड में शामिल एक और नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: देवरिया में विशाल सिंह हत्याकांड का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवरिया: जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के हौलीबलिया निवासी विशाल सिंह हत्या के नामजद आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी फैज रैनी को गोरखपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 16 नवंबर को हत्यारों ने विशाल सिंह की हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने गोरखपुर जनपद के थाना क्षेत्र के घोषीपुरवा निवासी मोहम्मद रजा, फैज रैनी, कौड़ीराम के राहुल अली व एकौना थाना के  हौलीबलिया निवासी  विनोद जायसवाल के विरुद्ध मृतक के पिता विनित सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।

जानकारी के अनुसार घटना के दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्याकांड में शामिल एक आरोपी विनोद जायसवाल अभी भी फरार चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर की रात हौली बलिया गांव में घर से बुलाकर छात्र नेता विशाल सिंह की बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी।

घटना में आरोपी रजा खान को 19 नवंबर को रुद्रपुर करहकोल मार्ग के भागड़ा नाला पुल से और 30 नवंबर की भोर में 25 हजार के इनामी राहुल अली को राप्ती नदी के किनारे नगवा गांव के सीकट बांध से पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।

गुरुवार को जिले की पुलिस को खबर मिली कि विशाल सिंह हत्याकांड का एक आरोपी गोरखपुर के घोषीपुरवा निवासी फैज रैनी अपने वकील के साथ गोरखपुर कैंट क्षेत्र में पहुंचा है। वह सरेंडर करने की फिराक में है। इसकी खबर लगते ही जिले की पुलिस एलर्ट हो गयी और उसे वहां से दबोच लिया।

बता दें कि पुलिस ने सभी आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

Exit mobile version