Site icon Hindi Dynamite News

Ballia News: सिकंदरपुर के विधायक मो. रिजवी ने जलमंत्री पर कसा तंज

यूपी के बलिया में शुक्रवार को विधायक मो. रिजवी ने यूपी के जलमंत्री पर बड़े आरोप लगाये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ballia News: सिकंदरपुर के विधायक मो. रिजवी ने जलमंत्री पर कसा तंज

बलिया: जनपद के चार विधानसभा क्षेत्र के लोग बाढ़ और कटान से परेशान हैं और प्रदेश के जलशक्ति मंत्री बलिया में घाघरा नदी पर पूजा कर भाग गए। लेकिन राहत और बचाव कार्य के लिए कोई भी सहायता देने की बात नहीं की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सिकंदरपुर विधायक मो. जियाद्दीन रिजवी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार ताली और थाली बजाकर कोरोना भगाने की बात भाजपा सरकार कह रही थी ठीक उसी प्रकार जल शक्ति मंत्री भी घाघरा नदी की धार्मिक यात्रा पर पूजा कर भाग गए। 

जियाद्दीन रिजवी ने कहा कि लगा कि जलशक्ति मंत्री किसी धार्मिक यात्रा पर आए हों। देश 21वी शताब्दी में पहुंच गया हम चांद पर जा रहे हैं। कंप्यूटर चला रहे ऐसे युग में अगरबत्ती से बाढ़ और कटान रोकने की बात कर मंत्री  जनता को मूर्ख बनाने का नाटक कर रहे हैं जो निंदनीय  हैं। ऐसे मंत्री को एक मिनट भी पद पर बने रहना जनहित में उचित नहीं हैं। 

विधायक रिजवी ने सरकार से मांग की कि कटान के कारण जिन लोगों के मकान नदी में विलीन हो गए हैं उनको बसाने हेतु सरकार तत्काल भूमि आवंटित करें। इसके साथ ही मकान बनाने हेतु मुआवजा भी दे। जिन किसानों के खेत नदी में विलीन हुए हैं उन्हें भी मुआवजा दिया जाय। साथ ही बाढ़ एवं कटान से जनपदवासियों को बचाने हेतु एकमुश्त कोई बड़ी योजना सरकार लाए। 

मो.रिजवी ने भरौली कांड पर कहा कि समाजवादी पार्टी पहले से ही पुलिस व्यवस्था पर प्रश्न उठा रही है, लेकिन सरकार उस व्यवस्था को सुधारने के बजाय भ्रष्ट अफसरों की पीठ थपथपाने का काम कर रही हैं। जिसका परिणाम नरही थाना और भरौली गोलंबर का वसूली कांड है। नरही और भरौली तो अभी एक झाकी हैं अगर इसी प्रकार जांच हो तो जनपद के सभी थानों की कलई खुल जायेगी।

भरौली में पुलिस के आला अधिकारियों ने जो किया वह स्वागत योग्य हैं, लेकिन जो सामने आया वह शर्मशार करने वाला हैं। समाजवादी पार्टी की बाते सत्य साबित हो गई कि प्रदेश के भाजपा सरकार में थाने अपराधी चला रहे हैं और उनके लूट खसोट में बीजेपी नेता पार्टनर हैं। यह सरकार कानून व्यवस्था के मामले में बिल्कुल फेल हैं।

Exit mobile version