सुलतानपुर: जनपद के शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना ट्रेन के पैंट्रीकार की है। घटना 3:30 बजे की है। आग की जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर तत्काल ट्रेन को रोका।
रेल कर्मियों ने तत्काल सूझबुझ दिखाते हुए ट्रेन में रखे सिलेंडर सेआग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है।
आग को काबू किये जाने के करीब सवा घंटे बाद से ट्रेन अपने गन्तव्य के लिये रवाना हुई।