Site icon Hindi Dynamite News

आजमगढ़ में बढ़ा राजनीतिक तापमान: हार के बाद पहली बार जिले में पहुंचे अखिलेश यादव, जेल में बंद रमाकांत यादव से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला जेल में बंद विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की तो जिले का राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आजमगढ़ में बढ़ा राजनीतिक तापमान: हार के बाद पहली बार जिले में पहुंचे अखिलेश यादव, जेल में बंद रमाकांत यादव से की मुलाकात

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चुन-चुनकर सपाइयों पर झूठे मुकदमें लाद रही है। यह कहना है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का।

वे सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर थे। अखिलेश यादव ने जिला जेल में बंद सपा के विधायक रमाकांत यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद जिला जेल के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि ये सरकार किसी पर भी कोई भी झूठा मुकदमा लगा सकती है।  

 

रमाकांत यादव से मुलाकात कर जेल से बाहर निकलते अखिलेश यादव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अखिलेश यादव के अचानक आजमगढ़ पहुंचने से जिले का राजनीतिक तापमान उफान पर आ गया। सपाइयों में जबरदस्त सरगर्मी दिखायी दी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस वक्त उनका सारा ध्यान पार्टी की मजबूती और सदस्यता अभियान पर है।

Exit mobile version