Uttar Pradesh: जयंत चौधरी के NDA में शामिल होने को लेकर नरेश टिकैत ने कही ये बात, जानिए क्या बोले

राष्ट्रीय लोक दल के एनडीए में शामिल होने की खबरों के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि यह फैसला लेने से पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को उन लोगों से चर्चा कर लेनी चाहिए थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2024, 12:32 PM IST

बागपत: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की खबरों के बीच भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रविवार को कहा कि यह फैसला लेने से पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को उन लोगों से चर्चा कर लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनसे जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: एमएसपी मुद्दे पर राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, बड़े आंदोलन की जरूरत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार टिकैत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'राजनीति में दुश्मन कब दोस्त बन जाए, पता नहीं चलता। जयंत चौधरी की अपनी सोच है लेकिन उन्हें कम से कम उन लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनके साथ हैं।'

टिकैत ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा।

टिकैत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और वह भारत रत्न के हकदार थे।

यह भी पढ़ें: बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा  

उन्होंने कहा, 'उन्हें (चरण सिंह) यह सम्मान पहले ही मिलना चाहिए था। किसानों ने पहले ही चौधरी चरण सिंह जी के लिए भारत रत्न की मांग की थी। सरकार को अब किसानों की ज्वलंत समस्याओं का भी समाधान करना चाहिए।'

टिकैत ने सरकार पर कम गन्ना मूल्य घोषित कर किसानों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया।

Published : 
  • 12 February 2024, 12:32 PM IST