Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: आग में जलकर मां बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के उढिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: आग में जलकर मां बेटे की मौत

बांदा: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के उढिया गांव में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर एक महिला और उसके तीन साल के बेटे की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh- आपत्तीजनक धार्मिक टिप्पणी करने पर पुलिस ने युवकों को किया गिरफ्तार

जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार देर रात बंद कमरे में लगी आग से जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में धर्मेंद्र पाल की पत्नी सरिता (26) की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि उसके तीन साल के बेटे अनमोल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खागा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के समय महिला का पति धर्मेंद्र, सतना के मैहर घूमने चला गया था।

यह भी पढ़ें: शादी से इन्कार करना प्रेमी को पड़ा भारी

उन्होंने कहा कि परिजनों का कहना है कि कमरे के अंदर बिजली की झालर लगी थी, बिजली की शॉर्टसर्किट से आग लगने से मौत का अंदेशा जताया है जबकि महिला के पिता ने ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ हत्या की शिकायत की है। राय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और जांच से ही पता चलेगा कि महिला और उसके बेटे की मौत शार्टसर्किट हादसे, आत्महत्या या फिर किसी साजिश से हुई है।' (भाषा)

Exit mobile version