Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सैफई में मेडिकल छात्रा की बेरहमी से हत्या, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सैफई से हैरान करने वाला मामला सामने आया। सैफई के मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एएनएम की स्टूडेट का शव बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सैफई में मेडिकल छात्रा की बेरहमी से हत्या, इलाके में हड़कंप

इटावा: यूपी के इटावा ज़िले में सैफई मेडिकल कालेज की छात्रा का गुरुवार देर शाम शव बरामद हुआ। शव के मिलने से यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हत्यारों ने सैफई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल छात्रा की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में छात्रा की मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार और वह पेचकस भी बरामद कर लिया, जिससे हत्या की गई।

पुलिस ने बताया कि छात्रा एएनएम प्रथम वर्ष में थी और छात्रावास में रहती थी। वह कुदरकोट, औरैया की रहने वाली थी। वह सुबह करीब आठ बजे ओपीडी में ड्यूटी के लिए गई थी। वहां से एक बजे लौटकर आई थी।

दो बजे से कक्षाएं चलती हैं। उसमें उसके शामिल न होने पर वार्डन नीलम शाह ने परिजनों को सूचना दी थी। पुलिस से छात्रा की हत्या की जानकारी मिलने पर छात्र आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में छात्र ट्रामा सेंटर के बाहर जमा हो गए।

पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने छात्रा को मौत के घाट उतार दिया। वह छात्रा के घर के पास ही रहता है। घटना को कैसे अंजाम दिया गया, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

इससे पहले गुरुवार रात को छात्रा की हत्या की जानकारी होने पर मेडिकल कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए। उन्होंने ट्रामा सेंटर के सामने हंगामा किया और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा की मौत अत्यंत गंभीर विषय है। ये है प्रदेश में बीजेपी के समय अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की घोषित नीति के जीरो हो जाने का एक और बेहद दुखद उदाहरण है।

उन्होंने आगे लिखा, इस कथित हत्या की न्यायिक जांच हो, जिससे बीएचयू और सैफई यूनिवर्सिटी जैसी घटनाओं में लिप्त लोगों का सच सामने आ सके और सरकार चाहकर भी उनको ना बचा सके। सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार नारी का ना मान बचा पा रही है, ना उसकी जान

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि पैरामेडिकल की छात्रा का शव बरामद हुआ। उसकी गर्दन पर गहरा घाव है। किसी धारदार हथियार या फिर गोली मारकर हत्या करने की आशंका है। पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकाले जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात में शव मिला है, उससे आशंका है कि शव लाकर यहां फेंका गया है। छात्रा की सहेली से कई अहम जानकारियां मिली हैं। छात्रा ने अपना मोबाइल अपनी सहेली को ही दे दिया था। उसके बाद से गायब थी।

Exit mobile version