Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पुरंदरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के पुरंदरपुर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थियों में युवक का शव मिलाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पुरंदरपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में उस समय हड़कंप मच गया, जब नदी में एक युवक की लाश नजर आई। गांव के पश्चिम से होकर गुजरने वाली सरयू नहर में रविवार की सुबह एक युवक का शव बहते हुआ मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय लोगों ने शव की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 18 वर्षीय मुंशीलाल चौहान के रूप में की। सुरेश ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर का निवासी है।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

पुलिस प्रारंभिक कार्यवाही के अंतर्गत शव का पोस्टमार्टम करवाना चाहती थी लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा कराकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुंशीलाल चौहान की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह सुबह के समय शौच के लिए सरयू नदी के पास गया था। वहां बारिश की वजह से युवक का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा और डूबने की वजह से युवक की मौत हो गई।

इस घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक पुरंदरपुर सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि ये हादसा है, किसी तरह की कोई साजिश नहीं है। युवक की दिमागी हालात ठीक नहीं थी। शव का पंचनामा कराकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Exit mobile version