Uttar Pradesh: बलिया के अधिवक्ता की बढ़ी मुश्किलें, पेशकार की पिटाई के मामले में जानिये ये बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक अधिवक्ता द्वारा रसड़ा तहसीलदार अदालत के एक पेशकार की कथित तौर पर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2023, 7:08 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक अधिवक्ता द्वारा रसड़ा तहसीलदार अदालत के एक पेशकार की कथित तौर पर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले में आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा तहसीलदार अदालत के पेशकार चंदन कुमार की तहरीर पर अधिवक्ता मणिजीत सिंह के खिलाफ शनिवार देर शाम भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 353 (लोक सेवक पर डराने के लिए हमला) और 332 (सरकारी कार्य में व्यवधान डालना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार अदालत के पेशकार ने अपनी तहरीर में उल्लेख किया है कि शनिवार को अधिवक्ता मणिजीत सिंह ने उनसे एक मुकदमे के संबंध में जानकारी ली, तो पेशकार ने बताया कि मुकदमे की फाइल आदेश के लिए रिजर्व है, जिसके बाद अधिवक्ता अपने पक्ष में आदेश करने का दबाव बनाने लगा।

सीओ के मुताबिक, पेशकार ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार के प्रशासनिक कार्य में व्यस्त होने और समय मिलने पर आदेश दिए जाने की बात कहने पर सिंह आग बबूला हो गए और उनके साथ मारपीट की।

Published : 
  • 23 July 2023, 7:08 PM IST