Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: पुलिस ने अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 को दबोचा, देसी बमों का इस्तेमाल कर लोगों को भयभीत करते थे शातिर

अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए फतेहपुर पुलिस ने चोर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चारों आरोपी देसी बमों का इस्तेमाल कर लोगों को भययभीत किया करते थे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fatehpur: पुलिस ने अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 को दबोचा, देसी बमों का इस्तेमाल कर लोगों को भयभीत करते थे शातिर

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले की पुलिस ने बीते कल यानि गुरूवार को शातिर अंतरजनपदीय लुटेरों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर आरोपी के पास से 8 देशी बम और एक स्पीडर बाइक सहित 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पकड़े गए लूटेरे  स्पीडर बाइक से मोबाइल छिनैती व लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। छिनैती की घटना अंजाम देते समय भीड़ भाड़ वाले इलाको में बम फेक दहशत फैलाकर भाग निकलते थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत के दौरान एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी देसी बमों का इस्तेमाल कर लोगों को भययभीत किया करते थे। पकड़े लूटेरो का गैंग जिले सहित अन्य जनपदों में लूट की वारदात को अंजाम देता था। वही एक लूटेरा पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है, जिसकी तलाश की जा रही है। 

पकड़े गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं- अभिषेक उर्फ साजन, राजीव उर्फ राजा, अंकित कुमार व बालेन्द्र जो जिले के रहने वाले हैं।  

Exit mobile version