Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: बस्ती में ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 2 की मौत, 15 घायल

यूपी के बस्ती में शनिवार को भयानक सड़क हादसे की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: बस्ती में ट्रक से टकराई डबल डेकर बस, 2 की मौत, 15 घायल

बस्ती: यूपी के बस्ती में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार डबल डेकर बस हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

जानकारी के अनुसार विक्रमजोत कस्बे के समीप शुक्रवार देर रात बस बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस सीमेंट लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। घटना को लेकर लोगों में अफरातफरी मच गई।

गंभीर रूप से घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवापतौरा निवासी सीमा खातून पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई है। 

सात लोगों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद अयोध्या जनपद की दर्शन नगर स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करा दिया गया।

Exit mobile version