Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: चित्रकूट के जिलाधिकारी को इस खास पहले के लिये किया गया पुरस्कृत

जिले के स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बदलाव और छात्रों तथा शिक्षकों को हर संभव मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्‍द को पुरस्कृत किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: चित्रकूट के जिलाधिकारी को इस खास पहले के लिये किया गया पुरस्कृत

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश): जिले के स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बदलाव और छात्रों तथा शिक्षकों को हर संभव मौलिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किए गए प्रयासों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिलाधिकारी अभिषेक आनन्‍द को पुरस्कृत किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चित्रकूट जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को ‘लोकसेवा दिवस’ के अवसर पर दिल्‍ली में प्रधानमंत्री द्वारा जिलाधिकारी अभिषेक आनन्‍द को समग्र शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया।

अभिषेक आनन्द 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने 18 जुलाई, 2022 को चित्रकूट के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।

जिला प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि बुंदेलखंड में स्थित चित्रकूट उत्तर प्रदेश के आठ सबसे पिछड़े आकांक्षात्मक जिलों में शामिल है। जिलाधिकारी आनन्‍द ने चित्रकूट में बालिकाओं, विशेष जरूरतों वाले बच्चों और स्कूली बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की योजना पर काम किया।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों के बुनियादी ढांचे में बदलाव व स्कूली छात्रों तथा शिक्षकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य से जिलाधिकारी ने काफी काम किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला खनिज निधि नीति आयोग, सांसदों, विधायकों और सीएसआर फंड से 320 स्कूलों की चाहरदीवारी, बालकों के लिए 308 शौचालय, बालिकाओं के लिए 340 शौचालय, 165 किचन शेड, 659 विद्यालय परिसर में लोगों के हाथ धोने के लिए कई नलके लगवाए, 690 विद्यालय परिसरों का विद्युतीकरण, 1500 से अधिक कक्षाओं के फर्श पर टाइल्स, सोलर पैनल और शुद्ध पेयजल के लिए आरओ प्लांट लगवाए हैं।’’

उन्होंने बताया कि विभिन्न कोषों की मदद से 280 विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं की व्यवस्था की गई है। कई स्कूलों का जीर्णोद्धार किया गया है।

 

Exit mobile version