Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सहारनपुर में पेड़ से लटका मिला दलित युवक का शव, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

सहारनपुर:  सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने  बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मायापुर में आज दलित युवक राजन (24) का शव पेड़ से लटका होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा।

यह भी पढ़ें: हमीरपुर में पत्नी ने दांतों से काटा पति का प्राइवेट पार्ट, इस गंदी हरकत से थी परेशान

जैन ने कहा, ‘‘मृतक राजन के पिता यशपाल ने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनके पुत्र की हत्या करने के बाद शव को यहां पेड़ पर लटका दिया है।’’

पुलिस अधीक्षक के अनुसार यशपाल का कहना है कि राजन गन्ने की चरखी में काम करता था और चार दिन पहले ही गांव के कुछ दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार पर सपा नेताओं ने बोला हमला, आरक्षण-बेरोजगारी को लेकर कही ये बातें

जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात है। इस बीच ‘भीम आर्मी’ के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचने लगे हैं।

Exit mobile version