Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में अमृत महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम, कलाकारों ने बांधा समा

यूपी के लखीमपुर खीरी में चार दिवसीय अमृत महोत्सव कार्यक्रम गुरुवार को धूमधाम के साथ समाप्त हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में अमृत महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम, कलाकारों ने बांधा समा

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के प्राचीन मेंढक मंदिर परिसर में आयोजित भव्य अमृत महोत्सव समारोह का गुरुवार देर रात धूमधाम के साथ समापन हो गया। इस दौरान गीत-संगीत और नाटक मंचन से कलाकारों ने समा बांध दिया।

इस अवसर पर लोकगीत गायक सतीश निर्गुण के गीत ''तोहरा संग जाई… अवे के बिरिया सब कोई जाने, तुम्हरा के बजे बधाई, जाते के बेरिया केहू न जाने व हंस अकेला उड़ा जावे''  गीत पर लोग झूम उठे। इसके अलावा लोकगीत, लोकनृत्य व नाटक मंचन की अन्य प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।

अमृत महोत्सव 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लखीमपुर में चार दिन का महोत्सव आयोजित किया गया था। 

जानकारी के अनुसार जनपद में पहली बार पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन 25 नवंबर को दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर में महोत्सव का आगाज किया गया था।

उसी दिन शाम को लखीमपुर शहर के जीआईसी मैदान में बॉलीबुड गायक बी प्राक का कार्यक्रम हुआ। दूसरे दिन गोला के निकट कोटवारा में, तीसरे दिन 27 नवंबर को गोला के स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडियम में सांस्कृतिक आयोजन हुए। 

इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा, राज परिवार से कुंवर पीएनडी सिंह, रानी मधुरिमा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा गौतम, एसडीएम सदर अश्वनी कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गौतम भी मौजूद थे। 

Exit mobile version