Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: रकम बंटवारे के विवाद में भाई को गोली मारी

जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में अधिगृहीत भूमि के मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुये विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: रकम बंटवारे के विवाद में भाई को गोली मारी

बांदा: जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में अधिगृहीत भूमि के मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुये विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज- दुकान में घुसकर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात पिपरी गांव में मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई छत्रपाल ने अपने छोटे भाई राजपाल (50) को तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया।

राजपाल के बाएं कंधे में गोली लगी है। घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरेापी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh-तमंचे की नोक पर वनकर्मी को लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि नत्थू पाल के दो बेटे छत्रपाल और राजपाल हैं। बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे में अधिगृहित हुई जमीन के मुआवजे के तौर पर उसे 81 लाख रुपये मिले थे, जिसमें उसने दोनों बेटों के बीच 27-27 लाख रुपये का बंटवारा कर दिया। 27 लाख रुपये का तीसरा हिस्सा बनाकर अपने पास रख लिया था। चूंकि नत्थू अपनी पत्नी सहित बड़े बेटे छत्रपाल के साथ रहता है, इसलिए राजपाल पिता के हिस्से वाली रकम का आधा साढ़े तेरह लाख रुपये मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ। (भाषा) 

Exit mobile version