Uttar Pradesh: अमरोहा में बड़ा हादसा, सिनेमाघर का बीम गिरने से दो मजदूरों की मौत, जानें पूरा मामला

अमरोहा शहर में रविवार को एक सिनेमाघर का बीम गिर जाने से उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2023, 7:09 PM IST

अमरोहा: अमरोहा शहर में रविवार को एक सिनेमाघर का बीम गिर जाने से उसके मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई।

अमरोहा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) विजय कुमार राणा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्टेशन रोड पर 'माधव पैलेस' सिनेमाघर की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी उसका एक बीम अचानक ढह गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मौके पर काम कर रहे नौ लोग मलबे में दब गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन-फानन में मलबा हटाकर उन सभी को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनमें से रफीक (45) और यासीन (22) नामक दो मजदूरों की मौत हो चुकी थी।

हादसे में घायल दो अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

Published : 
  • 23 July 2023, 7:09 PM IST