Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: आगरा में भारी बारिश के बीच गिरी बिल्डिंग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रेस क्लब का एक हिस्सा गिरने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: आगरा में भारी बारिश के बीच गिरी बिल्डिंग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

आगरा: आगरा में एक बड़ा हादसा टल गया। ताज प्रेस क्लब का एक हिस्सा गुरुवार की सुबह ढह गया। बुधवार को दिनभर हो रही बारिश के कारण नमी आ जाने से बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से आस-पास के लोग काफी घबरा गए और इसकी जानकारी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दी।

खैरियत यह है कि जब प्रेस क्लब का हिस्सा गिरा तो उस वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था। बिल्डिंग गिरने पर काफी तेज आवाज हुई जिससे आसपास के लोग काफी घबरा गए। बाद में उनको पता चला कि प्रेस क्लब का एक हिस्सा गिर गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग ढहने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बिल्डिंग गिरने से सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया है।

बता दें कि बिल्डिंग को नगर निगम ने ताज प्रेस क्लब को दी थी। क्लब के मुख्य हॉल का रखरखाव होता था, जबकि गिरे हुए हिस्से में काफी समय से कोई भी मरम्मत कार्य नहीं कराया गया था। लगातार बारिश के कारण प्रेस क्लब का ये हिस्सा ढह गया।

Exit mobile version