Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: उन्नाव में जल्द बनेगा चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव के बदरका में शहीद चंद्रशेखर आजाद को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: उन्नाव में जल्द बनेगा चंद्रशेखर आजाद के जीवन को समर्पित संग्रहालय

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उन्नाव के बदरका में शहीद चंद्रशेखर आजाद को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें।

आजादी के नायक रहे चंद्रशेखर आजाद की 117वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव के बदरका में लगने वाले मेले में पहुंचे पाठक ने शनिवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने चंद्रशेखर आजाद को नमन करते हुए कहा, “अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने भारत माता को आजाद कराने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देकर पूरी दुनिया को एक संदेश दिया था।”

पाठक ने कहा, “आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाने का काम हो रहा है और वैश्विक पटल पर भारत तेजी से प्रगति कर रहा है।”

उन्होंने कहा कि बदरका में आजाद को समर्पित संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा लें।

बाद में पाठक ने ट्वीट किया, “चंद्रशेखर आजाद अमर रहें। वीरता और साहस के पर्याय, अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 117वीं जयंती के अवसर पर उनके पावन ग्राम बदरका (उन्नाव) में आयोजित उत्सव में शामिल हुआ।”

चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को हुआ था। बदरका उनके पिता पंडित सीताराम तिवारी का पैतृक गांव था। आजादी की लड़ाई लड़ते हुए चंद्रशेखर आजाद ने 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज में एक मुठभेड़ में ब्रिटिश हुकूमत के तीन पुलिसकर्मियों को मार गिराया था और जब उनके पास आखिरी गोली बची थी तो उन्होंने खुद को गोली मार ली थी।

पाठक ने चंद्रशेखर आजाद के जीवन से जुड़ी स्‍मृतियों को सहेजने पर जोर दिया।

उन्होंने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए इसे ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करार दिया। पाठक ने कहा कि कांग्रेस बुरी तरह से टूट चुकी है।

Exit mobile version