Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश: 46999 किसानों को नहीं मिलेगा पीएम निधि की तेरहवीं किस्त, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

अबकी बार पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त जिले के 417704 किसानों के खाते में नही पहुंचने वाली। इन किसानों ने अभी तक बैंक में अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है। वजह यह कि या तो यह योजना का फर्जी लाभ ले रहे थे, अथवा इनके नाम से कोई भूमि नही है। 31 जनवरी तक इन किसानों ने बैंक में अंगूठा नही लगाया तो, वह योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। डाइनामाइट न्यूज पर पढ़िये महराजगंज जिले के लाभार्थियों व अपात्रों की लिस्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश: 46999 किसानों को नहीं मिलेगा पीएम निधि की तेरहवीं किस्त, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

महराजगंज: बहुत जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की तेरहवीं किस्त आने वाली है, लेकिन 46999 ऐसे किसान है जो अभी तक बैंक में अपना ईकेवाईसी नहीं कराया है। वजह जानकर चैक जाएंगे आप़? या तो यह किसान फर्जी दस्तावेज लगाकर योजना का लाभ ले रहे थे अथवा इनके नाम खतौनी में कोई भूमि दर्ज नही है। 

इस डर की वजह से अपना ईकेवाईसी कराने से कतरा रहे हैं। जबकि ई-केवाईसी कराने के लिए 31 जनवरी तक की तिथि मुकर्रर की गई है। इस निर्धारित समय में वह ईकेवाईसी नहीं कराया, तो पहले से लाभार्थी बनकर ले रहे लाभ से वंचित हो जाएंगे। 

जल्द कराएं बैंक में ई-केवाईसी  
कृषि उप निदेशक रामशिष्ट ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तेरहवीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसान 31 जनवरी तक बैंक में अपना ई-केवाईसी करा लें। बैंक में अंगूठा लगाने के बाद उनका मिचमैच का खाता सही हो जाएगा। इसके बाद भी पीएम निधि का पैसा उनके खाते में पहुंच पाएगा।
 
464703 किसानों को मिलता था लाभ  
जिले के 464703 किसानों के ही खाते में पीएम सम्मान निधि का 12 वां किस्त का पैसा आया था। उनमें महराजगंज तहसील के 2 लाख 2 हजार 956 किसान, नौतनवा तहसील के 84763, निचलौल तहसील के 91966, फरेंदा तहसील के 85018 किसानों का नाम शामिल है। 

417704 किसानों को ही मिलेगी किस्त 
जिले के 417704 किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि की किस्त आएगी। इनमें महराजगंज तहसील के 182336 किसान, नौतनवा तहसील के 75871 किसान, निचलौल तहसील के 82000 किसान व फरेंदा तहसील के 77497 किसानों के खाते में ही पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा आने की उम्मीद है। 

इनके खाते में नहीं आएगा पैसा 
महराजगंज तहसील के 20620 किसान, नौतनवा तहसील के 8892 किसान, निचलौल तहसील के 9966 किसान व फरेंदा तहसील के 7521 किसानों के खाते में बैंक में ईवाईसी न कराने से पीएम सम्मान निधि का पैसा नहीं आएगा। 

भूमि सत्यापन के बाद 46999 किसान सूची से बाहर 
डीएम के दिशानिर्देश पर तहसील प्रशासन व कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने पीएम किसान का पहले से लाभ ले रहे 464703 किसानों का सत्यापन किया। लेखपालों की टीम गांवों तक पहुंचकर उनके खसरा और खतौनी की जांच की। इनमें से 46999 किसानों ऐेसे मिले जिनका अभी तक बैंक में ईकेवाईसी नहीं हुआ है। इस आधार पर कयास लगाए जा रहे है कि या तो इनके पास भूमि नही है अथवा इनके कागजात में कोई गड़बड़ी होगी। इस कारण ये किसान बैंक में ईकेवाईसी कराने से कतरा रहे हैं।

Exit mobile version