Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: यूपी चुनाव से पहले बांदा में मिला 28 किलो विस्फोटक, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले बांदा में 28 किलो विस्फोटक मिला है। इसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: यूपी चुनाव से पहले बांदा में मिला 28 किलो विस्फोटक, क्षेत्र में हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां विधानसभा चुनाव के पहले 28 किलो विस्फोटक मिला है। जिसके बाद से ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। ये मामला बांदा जनपद के चिल्ला थाना क्षेत्र का है। 

रविवार को बांदा जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक गाड़ी से 28 किलो विस्फोटक मिला। विस्फोटक ले जाने वाले लोग इस बारे में पुलिस को सही तरीके से जानकारी नही पा रहे थे, जिसके बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है।   

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को विस्फोटक सामग्री 196 फ्यूज 500 ग्राम सुतली मिली थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल चुनाव का माहौल खराब करने के लिए किया जाना था।   

पुलिस ने बताया कि प्रदेश में चुनाव को लेकर चल रहे आपरेशन क्लीन क्राइम अभियान के तहत हमने चेकिंग में बाइक से फतेहपुर जनपद बारूद ले जा रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास से 28 किलो विस्फोटक सामाग्री 196 फ्यूज 500 ग्राम सुतली बरामद किया गया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version