Site icon Hindi Dynamite News

Fraud in Raebareli: Loan के नाम पर करते थे Blackmail, तीन Online ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन ठग गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे ठगी किया करते थे। आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Fraud in Raebareli: Loan के नाम पर करते थे Blackmail, तीन Online ठग चढ़े पुलिस के हत्थे

रायबरेली: जनपद में पुलिस ने एक ऐसे ऑनलाइन ठग गिरोह के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो लोन लेने वाले लोगों को ब्लैकमेल करके उनसे ठगी किया करते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर व डीह थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह एक लोन रिकवरी एजेंट है। वह अपने साथी शिवा और सत्येंद्र पांडे जिसके पास लक्ष्य एसोसिएट हाउस ऑफ डेट रिकवरी एजेंसी का अथॉरिटी लेटर है उसके जरिए वे लोन लेने वाले व्यक्तियों का डाटा निकाल लेते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोन की धनराशि को ओवर ड्यू दिखाकर लोगों के फोन से पर्सनल डाटा जैसे परिचय के मोबाइल नंबर और फोटो, वीडियो आदि प्राप्त कर लेते थे। बैंक लोन ओवर ड्यू जमा करने के नाम पर ठगी करते हुए ये लोग कस्टमर की फोटो वीडियो को न्यूड बनाकर उसे पर भेजने और वायरल करने की धमकी देते। जिसके बाद ऑनलाइन क्यू आर कोड के जरिए पैसा वसूलते थे। उसने पूछताछ में बताया कि इस काम में शिवा पंडित उर्फ सत्येंद्र पांडे व उसका भाई का सत्यम पांडे भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में शिवम यादव पुत्र वाल्मीकि यादव निवासी गिरिपशाह का पुरवा थाना नगर कोतवाली, दीप प्रकाश दुबे पुत्र गया पुर दुबे नेहरू नगर थाना नगर कोतवाली और विपुल पांडे पुत्र प्रमोद पाण्डे निवासी दोहरी थाना डीह को गिरफ्तार करके कार्रवाई की है। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन में लैपटॉप भी बरामद किया है।

 

Exit mobile version