Site icon Hindi Dynamite News

US Open: सेरेना विलियम्स अगले दौर में, बार्टी और प्लिसकोवा हुए बाहर

चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं दूसरी ओर फ्रेंच ओपन चैम्पियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
US Open: सेरेना विलियम्स अगले दौर में, बार्टी और प्लिसकोवा हुए बाहर

न्यूयार्क: चोट की आशंका से उतरते हुए अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स ने रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।वहीं फ्रेंच ओपन चैम्पियन एशले बार्टी और कैरोलिना प्लिसकोवा हारकर बाहर हो गए । 

सेरेना विलियम्स और पेट्रा मार्टिक

छह बार की अमेरिकी ओपन चैम्पियन सेरेना ने क्रोएशिया की 22वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 6 . 3, 6 . 4 से हराया । अब उनका सामना चीन की वांग कियांग से होगा जिसने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बार्टी को हराया । 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

सैतीस बरस की सेरेना को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा क्योंकि उनके टखने में चोट लग गई थी । आखिरी बार 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना ने 2014 से यहां खिताब नहीं जीता है । 

एशले बार्टी

वह पहली बार वांग से खेलेगी जिसने बार्टी को 6 . 2, 6 . 4 से मात दी ।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

वहीं जोहाना कोंटा से मई में रोम फाइनल में प्लिसकोवा से मिली हार का बदला चुकता करते हुए उसे 6 . 7, 6 . 3, 7 . 5 से हराया । उक्रेन की पांचवीं वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अमेरिका की मेडिसन कीस को 7 . 5, 6 . 4 से हराकर अंतिम आठ में पहुंच गई । (भाषा)

Exit mobile version