Site icon Hindi Dynamite News

Parliament Budget Session: अडानी समूह को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित, जानिये ये अपडेट

अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर संसद में विपक्षी दलों का हंगामा आज भी जारी है। बढ़ते हंगामे के कारण दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। पढ़िये पूरा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Parliament Budget Session: अडानी समूह को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित, जानिये ये अपडेट

नई दिल्ली: अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बजट सत्र में अडानी समूह पर चर्चा को लेकर संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल मामले की जांच की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी मांग को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई है। इसी मांग को लेकर कल गुरूवार को भी सदन का कामकाज बाधित हुआ था। 

शुक्रवार को सत्र शुरू होते ही संसद के दोनों सदनों यानी राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी दल अडाणी समूह को लेकर चर्चा की मांग पर अड़ गये और हंगामा करते रहे। शोर शराबे और हंगामे के बीच दोनों ही सदनों में संसद की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, कांग्रेस के कई राज्यसभा सदस्यों ने अडानी समूह के खिलाफ ‘‘हिंडनबर्ग रिसर्च'' द्वारा लगाए गए आरोपों से जुड़े मामले पर चर्चा की मांग करते हुए शुक्रवार को कार्यस्थगन के नोटिस दिए। राज्यसभा सदस्यों प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन, कुमार केतकर, अमी याग्निक और नीरज डांगी ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल और दूसरे विधायी कार्यों को स्थगित करके चर्चा की मांग की है।

इससे पहले कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने संसद में बैठक की, जिसमें अडानी मामले को लेकर रणनीति बनाने पर समान विचारधारा वाले विपक्षी दल शामिल रहे। कांग्रेस की बैठक में 16 विपक्षी पार्टियां मौजूद रहीं।

बैठक के बाद ने कहा कि अगर आज सदन अडानी पर चर्चा नहीं की गई तो सदन में ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह अडानी का नहीं बल्कि पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है। 

Exit mobile version